मेघ पोलिटिक्स की ये website मेघ भगत समाज मे राजनीतिक चेतना पैदा करने की एक कोशिश है ! इस से हम आपने मेघ समाज को बताना चाह्ते हैन की हमारा समाज आज राजनीतिक तोर पर भी काफी उचाइयान छु रह है !हम सभ को इस देश मे राजनीतिक शक्ति प्राप्त कर्ने की कोशिश करनी चाहिए ता की हमारे समाज की आर्थिक हालत मे सुधार आए! पंजाब में विधान सभा के चुनाव का बिगुल बज चूका है ! इस बार भी मेघ समाज को सभी राजनितिक पार्टिओं ने पार्टी टिकेट्स नहीं दी ! जालंधर वेस्ट विधान सभा क्षेत्र में सिवाए भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के पुरे पंजाब में किसी और पार्टी ने टिकेट नहीं दिया ! अब सवाल ये उठता है कि मेघों को क्या करना चाहिए ? इस का सीधा सा जवाब ये है कि मेघ समाज को पंजाब में में आपनी शक्ति दिखने के लिए सभी आरक्षित सीटों पर खुद इलेक्शन लर्न चाहिए !महारथी वो होता है जो युद्ध में आपने हित के लिए लड़ता है ! मेघ समाज को आपने अस्तित्व के लिए इस बार ज़रूर कुछ करना चाहिए वर्ना आने वाली मेघ नस्लों को हम क्या जवाब देंगे ! भगत महासभा कि और से पूरा जोर लगाया जा रहा है कि मेघ समाज पंजाब में अजादाना तोर पर सभी रेसेर्वे हलकों पर आपने उमीदवार उतारे !

NARINDER SINGH BHAGAT

Sunday, December 25, 2011

NARINDER SINGH BHAGAT MEMBER BLOCK SAMITI  HAS APPLIED MLA TICKET AS AKALI DAL BADAL PARTY CANDIDATE FROM SRI HARGOBINDPUR RESERVE CONSTITUENCY DISTRICT GURDASPUR.BHAGAT MAHASABHA PUNJAB WILL HELP NARINDER SINGH BHAGAT IF HE IS ABLE TO GET THE TICKET.
NARINDER SINGH BHAGAT .
PROPOSED CANDIDATE
SRI HARGOBINDPUR RESERVE CONSTITUENCY
DISTRICT GURDASPUR
MOBILE NO. 9855834635

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts