मेघ पोलिटिक्स की ये website मेघ भगत समाज मे राजनीतिक चेतना पैदा करने की एक कोशिश है ! इस से हम आपने मेघ समाज को बताना चाह्ते हैन की हमारा समाज आज राजनीतिक तोर पर भी काफी उचाइयान छु रह है !हम सभ को इस देश मे राजनीतिक शक्ति प्राप्त कर्ने की कोशिश करनी चाहिए ता की हमारे समाज की आर्थिक हालत मे सुधार आए! पंजाब में विधान सभा के चुनाव का बिगुल बज चूका है ! इस बार भी मेघ समाज को सभी राजनितिक पार्टिओं ने पार्टी टिकेट्स नहीं दी ! जालंधर वेस्ट विधान सभा क्षेत्र में सिवाए भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के पुरे पंजाब में किसी और पार्टी ने टिकेट नहीं दिया ! अब सवाल ये उठता है कि मेघों को क्या करना चाहिए ? इस का सीधा सा जवाब ये है कि मेघ समाज को पंजाब में में आपनी शक्ति दिखने के लिए सभी आरक्षित सीटों पर खुद इलेक्शन लर्न चाहिए !महारथी वो होता है जो युद्ध में आपने हित के लिए लड़ता है ! मेघ समाज को आपने अस्तित्व के लिए इस बार ज़रूर कुछ करना चाहिए वर्ना आने वाली मेघ नस्लों को हम क्या जवाब देंगे ! भगत महासभा कि और से पूरा जोर लगाया जा रहा है कि मेघ समाज पंजाब में अजादाना तोर पर सभी रेसेर्वे हलकों पर आपने उमीदवार उतारे !

Megh samaj

Sunday, December 11, 2011

मेघ राजनीती को समर्पित ये वेबसाइट मेघ समाज में राजनितिक चेतना पैदा करने की एक ज़रूरी कोशिश है ! इस वेबसाइट में मेघ समाज की राष्ट्रीय राज्ये व् लोकल राजनीती की गतिविदियाँ  ही मेघ समाज तक पहुंचाई जाएँगी ! पिछले काफी समय से इस वेबसाइट की ज़रुरत महसूस की जा रही थी ! अक्सर देखा गया है की मेघ समाज के ज़िआदातर राजनितिक लोग वोट तो मेघ समाज का लेते हैं पर काम दुसरे लोगों का और दूसरी राज्नितिक्ल पार्टिओं का करते हैं ! इस लिए ऐसे लोगों की सचाई मेघ समाज के सामने रखने के लिए मेघ समाज में ऐसे लोगों की बरदारी विरोदी गतिविदिओं  को सामने लाना ज़रूरी है ताकि ऐसे लोगों को मेघ समाज सबक सिखा सके ! आज हमे मेघ समाज की उन्नति के लिए पढ़े लिखे राजनितिक नेताओं की ज़रुरत है जो मेघ समाज की बेहतरी के लिए कुछ कर सकें ! 

1 comments:

Bharat Bhushan said...

मेघ राजनीति गरमा रही है. उम्मीद है आज़ादी के बाद इस बार अधिकतम चेहरे चुनाव में उतरेंगे.
कृपया comments से word verification हटा दें. टिप्पणी देने में आसानी हो जाएगी.

Post a Comment

Popular Posts