मेघ पोलिटिक्स की ये website मेघ भगत समाज मे राजनीतिक चेतना पैदा करने की एक कोशिश है ! इस से हम आपने मेघ समाज को बताना चाह्ते हैन की हमारा समाज आज राजनीतिक तोर पर भी काफी उचाइयान छु रह है !हम सभ को इस देश मे राजनीतिक शक्ति प्राप्त कर्ने की कोशिश करनी चाहिए ता की हमारे समाज की आर्थिक हालत मे सुधार आए! पंजाब में विधान सभा के चुनाव का बिगुल बज चूका है ! इस बार भी मेघ समाज को सभी राजनितिक पार्टिओं ने पार्टी टिकेट्स नहीं दी ! जालंधर वेस्ट विधान सभा क्षेत्र में सिवाए भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के पुरे पंजाब में किसी और पार्टी ने टिकेट नहीं दिया ! अब सवाल ये उठता है कि मेघों को क्या करना चाहिए ? इस का सीधा सा जवाब ये है कि मेघ समाज को पंजाब में में आपनी शक्ति दिखने के लिए सभी आरक्षित सीटों पर खुद इलेक्शन लर्न चाहिए !महारथी वो होता है जो युद्ध में आपने हित के लिए लड़ता है ! मेघ समाज को आपने अस्तित्व के लिए इस बार ज़रूर कुछ करना चाहिए वर्ना आने वाली मेघ नस्लों को हम क्या जवाब देंगे ! भगत महासभा कि और से पूरा जोर लगाया जा रहा है कि मेघ समाज पंजाब में अजादाना तोर पर सभी रेसेर्वे हलकों पर आपने उमीदवार उतारे !

मैं एक साधारण मेघ भगत हूँ.

Monday, January 9, 2012

www.meghpolitics.in
मैं एक साधारण मेघ भगत हूँ. मेरा समुदाय स्वतंत्रता के बाद से ही एक राजनीतिक दल को वोट देता आया है. लेकिन महसूस करता है कि उस दल ने आज तक किसी मेघ भगत को चुनाव लड़ने के लिए चुनावी टिकट नहीं दिया. न उसने किसी मेघ भगत को प्रोत्साहित किया कि वह उस दल की ओर से अपने समुदाय में संगठनात्मक कार्य करे.

अब समुदाय के रूप में सोचना होगा कि जिस राजनीतिक दल यानि कांग्रेस के साथ हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुड़े रहे हैं, यहाँ तक कि इमरजेंसी के दौरान और बाद में भी, उसने इस समुदाय को राजनीतिक पहचान देने के बारे में सोचा तक नहीं. यह समय अब मेघ भगत समुदाय के सोचने का है कि अब कांग्रेस के साथ वफ़ादारी निभाना में समझदारी है या नहीं. कहते हैं कि प्रेम उसी से करना चाहिए जो प्रेम की क़द्र कर सके. अब इस अखाड़े के कई लोगों की राय है कि आगामी चुनावों में उक्त राजनीतिक दल के किसी उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहिए.

कोशिश करें कि किसी भी ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जिसे कोई अन्य राजनीतिक दल मान्यता दे रहा हो या जिसे हमारे भगत महासभा जैसे सामाजिक संगठन बेहतर उम्मीदवार समझते हों. इसे अपनी राजनीतिक जागरूकता के रूप में देखें और एकता का प्रदर्शन करें. यही जादू है जो वोट की राजनीति में चलता है.
 

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts