जालंधर वेस्ट के एम् एल ए उमीदवार से सावधान रहने की सख्त ज़रुरत है ! ये वोही आदमी है जिसने २००७ के चुनाव के बाद भगत महासभा को धोखा दिया था !
हमारे जालंधर वेस्ट के एम् एल ए पांच साल तक बी जे पी या आर एस एस कि बातें करते हैं जब इलेक्शन आते हैं तो मेघ समाज को एक हो जाने कि आवाजें देने लगते हैं ! जब तक ऐसे हमारे राजनितिक लोग होंगे तब तक मेघ समाज का भला नहीं हो सकता ! जब कभी कहीं किर्या या मेघ समाज में जाते हैं तो वहां जय कबीर कहने में इन्हें शर्म आती है इनकी जुबां से सिर्फ जय श्री राम ही निकलता है ! ऐसे लोग मेघ समाज को यूज़ करके आपना फ़ायदा सोचते हैं ऐसे राजनितिक लोगों से सावधान रहने की ज़रुरत है
१. इनको पूछो पांच सालों में कितनी बार जालंधर में स्टेट लेवल कबीर जयंती प्रोग्राम किया है और कितने लोगों को इक्कठा किया है
२. १२० फीट सड़क पर वाल्मीक भाईचारे और रामदासिया भाईचारे को सरकार ने धार्मिक भवन दिए है इन्होने कबीर भवन के लिए लड़ाई क्यों नहीं लड़ी !
३. भार्गव नगर में बोहुत से लोग के मकानों कि आज तक कीमत नहीं लगी इस के लिए इन्होने क्या किया !
४. जब भगत महासभा पंजाब में मेघ समाज को इक्कठा करने कि कोशिश करती है तो इसकी विरोधिता क्यों करते हैं !
हमारे जालंधर वेस्ट के एम् एल ए पांच साल तक बी जे पी या आर एस एस कि बातें करते हैं जब इलेक्शन आते हैं तो मेघ समाज को एक हो जाने कि आवाजें देने लगते हैं ! जब तक ऐसे हमारे राजनितिक लोग होंगे तब तक मेघ समाज का भला नहीं हो सकता ! जब कभी कहीं किर्या या मेघ समाज में जाते हैं तो वहां जय कबीर कहने में इन्हें शर्म आती है इनकी जुबां से सिर्फ जय श्री राम ही निकलता है ! ऐसे लोग मेघ समाज को यूज़ करके आपना फ़ायदा सोचते हैं ऐसे राजनितिक लोगों से सावधान रहने की ज़रुरत है
१. इनको पूछो पांच सालों में कितनी बार जालंधर में स्टेट लेवल कबीर जयंती प्रोग्राम किया है और कितने लोगों को इक्कठा किया है
२. १२० फीट सड़क पर वाल्मीक भाईचारे और रामदासिया भाईचारे को सरकार ने धार्मिक भवन दिए है इन्होने कबीर भवन के लिए लड़ाई क्यों नहीं लड़ी !
३. भार्गव नगर में बोहुत से लोग के मकानों कि आज तक कीमत नहीं लगी इस के लिए इन्होने क्या किया !
४. जब भगत महासभा पंजाब में मेघ समाज को इक्कठा करने कि कोशिश करती है तो इसकी विरोधिता क्यों करते हैं !
0 comments:
Post a Comment