आज से तीस साल पहले जब हमने मेघ समाज में आपना आन्दोलन शुरू किया तो उस वक़्त मेघों में झूठ का परचार हो रहा था ! कुछ मेघ लीडर नहीं चाहते थे की मेघों में जाग्रति आये ! उस वक़्त हमे काफी मुश्कलों का सामना करना पड़ा ! हमारे समाज के राजनितिक लोग मेघ समाज को बेवकूफ बना कर पांच सालों के लिए एम् एल ए,एम् सी बन जाते हैं उसके बाद वो मेघ समाज को भूल जाते हैं !
आज भी जालंधर में ऐसा ही कुछ खेल हो रहा है ! मेघ समाज के लोगों को मेघ उमीदवार ये कह रहे हैं की हमे आपने उमीदवार को वोट डालना चाहिए ! कोई ऐसे उमीदवारों से ये क्यों नहीं पूछता की आपने पिछले पांच साल में मेघ समाज के लिए क्या किया है ! हमारे सभी राजनितिक लोग राजनितिक पार्टिओं के पिछलगू हैं ! मेघ समाज की कोई बात नहीं करता ! हमारे किसी राजनितिक लीडर को मेघ समाज के इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है ! पांच साल तक ऐसे लीडर आपको दिखाई नहीं देते ! ऐसे राजनितिक लोगों का आपना कोई धंदा नहीं है !राजनीती ही उनकी रोज़ी रोटी है ऐसे मेघ समाज के लीडर मेघ समाज का भला नहीं कर सकते !
कुछ लोग भगत महासभा दुआर किये जा रहे कामों को जानबूज कर दुष्ट परचार करते हैं ! उनको भगत महासभा के किये अछे कामों को भी लोगों को बताना चाहिए ! भगत महासभा की सभी सेवाएँ मुफ्त हैं और भगत महासभा ऐसी सेवाओं को चलने के लिए किसी से पैसा नहीं मांगती ! मेघ भगत समाज को मोका परस्त लोगों से सावधान रहने चाहिए जो इलेक्शन के दिनों में आते हैं और पांच साल तक मेघ समाज के लिए कुछ नहीं करते !
0 comments:
Post a Comment